Archived

मुरादाबाद : वाहन चैकिंग के दौरान कार से अड़तीस लाख रुपए की नगदी बरामद, देखिए- VIDEO

Arun Mishra
14 Jun 2017 3:23 PM GMT
x
Cash worth Rs 38 lakh recovered from a car during vehicle checking in Moradabad
मुरादाबाद : जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक कार से अड़तीस लाख रूपये की नगदी बरामद की है। बुध बाजार में वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक कार को तलाशी के लिए रोका तो कार चालक कार को भगाने लगा जिसके बाद पुलिस ने बैरिकैडिट लगाकर कार को रोक लिया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस को कार में रखा एक बैग मिला जिसकी तलाशी लेने पर उसमे अड़तीस लाख रुपयेकी नगदी रखी मिली।

पुलिस ने जब दोनों कार सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों नगदी को लेकर कोई साफ़ जबाब नहीं दे पाए। पुलिस ने बरामद रकम को लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, बैंक कर्मियों और इनकम टैक्स को भी मामले की जानकारी दे दी गयी है।

एसएसपी मनोज तिवारी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। आरोपी पैसा मुरादाबाद के गांधी नगर से एक कारोबारी के घर से लेकर आये थे और किसी बैंक में ले जाने की बात कह रहे है लेकिन बैंक को लेकर कोई जानकारी आरोपियों के पास नहीं है।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Next Story