Archived

सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए सरकार देगी 1 लाख रु. का अनुदान

Arun Mishra
25 March 2017 1:27 PM GMT
सीएम योगी का बड़ा ऐलान, कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए सरकार देगी 1 लाख रु. का अनुदान
x
गोरखपुर : मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज पहली बार गोरखनाथ पहुंचे थे। गोरखपुर पहुंचकर योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। योगी आदित्यनाथ ने जनसभा संबोधित करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार जताया। सीएम योगी ने इस दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा करना चाहते हैं, अगर वो स्वस्थ हैं उन को हमलोग 1 लाख रु. का अनुदान। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि ग़ाज़ियाबाद या नोएडा में से किसी एक स्थान पर कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'ये अभिनंदन मेरा नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की 22 करोड़ जनता का अभिनंदन है जिसने भारतीय जनता पार्टी और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता इस देश के पीएम मोदी के आह्वान पर और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह की रणनीति के अंतरगत बीजेपी को यूपी में प्रचंड बहुमत दिया है, इसके लिए मैं यूपी की 22 करोड़ जनता का अभिनंनदन करता हूं।'



Next Story