Archived

राम मंदिर मुद्दे पर मौलाना अरशद मदनी ने दिया बड़ा बयान, देखिये वीडियो

Arun Mishra
22 March 2017 8:00 AM GMT
x
सहारनपुर : देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने बाबरी मस्जिद के मामले में सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर अपनी राय व्यक्त की है। मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि में समझता हूँ के इससे पहले भी आपस में बातचीत कर समझोते की बात कई बार आ चुकी है क्योकिं जमीयत उलेमा पहले दिन से कोर्ट के अंदर इस मसले को लेकर गई है। आज से लगभग 70 साल पहले ये देश आजाद हुआ था जिस दिन से ये मसला उठा था कि राम लल्ला दिखाई दिए है। उसके बाद से ही जमीयत उलेमा कोर्ट के अंदर है।

समझौते कि लगभग बात 6-7 बार आ चुकी है और आपसी बातचीत कर समझौते की बात हर बार नाकाम होती है। इसलिए में नही समझता हूँ की इस दरवाजे को दोबारा खोलने पर कोई हल निकलेगा। इस मामले में कोर्ट को अपना फैसला सुना देना चाहिए। मसले को सबूत व दलील को सुनकर कानून की नजरों से के मस्जिद थी या नही कानून के दायरे में फैसला देना चाहिए। ये मुल्क हमारा है और कोर्ट हमारा है दस्तूर हमारा है जो फैसला न्ययालय देगा दोनों पक्षों को मानना पड़ेगा। में समझता हूँ की मामले का हल यही है आपस में बातचीत करने का अब कोई मसला नही है।
रिपोर्ट : राहुल पटेल
Next Story