Archived

कासगंज में बारिश से हजारों कुंतल गेंहू बर्बाद, देखिए- 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' की ये रिपोर्ट

Arun Mishra
29 May 2017 7:24 AM GMT
x
देखिए- 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' की ये रिपोर्ट
उत्तरप्रदेश के जनपद कासंगज में हुई झमाझम बारिश से जहां जनमानस को गर्मी से राहत मिली, वहीं कासगंज गेंहू क्रय केंद्र पर खरीदा हजारों कुंतल गेंहू भीग कर खराब हो गया। मामला सरकारी गेंहू क्रय केंद्र कासगंज का है। यहां मंडी में अलग अलग तीन सरकारी गेंहू खरीद केंद्र बनाए गए थे। जिन केंद्रों पर किसानों का हजारों कुंतल गेंहू खरीदा गया, लेकिन विभाग ने इस खरीदे गेंहू का बारिश से बचाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए और रविवार की सुबह ही झमाझम बारिश से खुला पडा गेंहू भीगता रहा।

केंद्र प्रभारियों की कितनी बडी लापरवाही सामने आ रही है। अब यह लाखों रूपये की कीमत से खरीदा गया गेंहू खराब हो गया। जब यह तस्वीरें कैमरों में कैद हुई तो मौजूद चौकीदारों में हडकंप मच गया और वह तिरपाल डालते नजर आए। जब इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता करनी चाही तो वह जबाव देने से बचते नजर आए।
रिपोर्ट : आर्येन्द्र यादव
Next Story