Archived

दरोगा ने एसपी से ली मंत्री की सिक्योरिटी की जानकारी, एसपी ने हड़काया दरोगा, सुनें- ऑडियो

Arun Mishra
28 March 2017 1:03 PM GMT
x
एसपी कुशीनगर और दरोगा के बीच हुई बातचीत का ऑडियो
लखनऊ : पुलिस विभाग में सीनियर अफसर द्वारा बदतमीजी करने और इसके बदले अधीनस्थ कर्मी के खिलाफ ही कार्यवाही होने का एक और मामला सामने आया है। लखनऊ पुलिस लाइन्स में तैनात दरोगा विशुन स्वरुप शर्मा ने 22 मार्च 2017 को एसपी कुशीनगर राजू बाबू सिंह के सीयूजी नंबर पर बात कर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ लगने वाली फ़ोर्स भेजने का अनुरोध किया।

राजू बाबू सिंह ने मूड ख़राब करने की बात कह कर श्री शर्मा का दिमाग ठीक नहीं होने की बात कही और फोन काट दिया। इसके बाद उन्होंने एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी को फोन कर शिकायत कर दी जिस पर मंजिल सैनी ने दरोगा को अनुशासनहीनता में निलंबित कर दिया।

इन तथ्यों के संज्ञान में आने के बाद आईजी रूल्स एवं मैन्युअल अमिताभ ठाकुर ने एसएसपी लखनऊ को पत्र लिखकर कहा है कि अवांछनीय नाराजगी एसपी कुशीनगर के स्तर पर ही की गयी है जिन्होंने शर्मा से बातचीत में अनुचित शब्दों का अकारण प्रयोग किया है। अतः ठाकुर ने दरोगा श्री शर्मा को तत्काल बहाल करने की बात कही है ताकि विभाग के अधीनस्थ कर्मियों में सही सन्देश जाए।

Next Story