Archived

यूपी में आतंक का पर्याय बन चुके 50 हजार का ईनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ बुढवा को आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेंड में किया ढेर

यूपी में आतंक का पर्याय बन चुके 50 हजार का ईनामी बदमाश सुजीत सिंह उर्फ बुढवा को आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेंड में किया ढेर
x
Sujet Singh alias Buddha has been rewarded for 50 thousand rupees in terror in UP
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आतंक का पर्याय बन चुके डी-9 गैंग का वर्तमान सरगना व भाडे़ का हत्यारा सुजीत सिंह उर्फ बुढवा जिसके उपर पूर्व में 50 हजार रूपये का इनाम घोषित था और जिसे गिरफ्तार कर जनपद-रामपुर कारागार में निरूद्ध किया गया था, दिनांक-11.08.2017 को जनपद- रामपुर पुलिस द्वारा उसे जनपद-मउ से पेशी कराकर वापस जनपद-रामपुर ले जाया जा रहा था कि थाना-अतरौलिया अन्र्तगत बुढनपुर कस्बे से पुलिस को झांसा देकर भाग निकला। सुजीत सिंह उर्फ बुढवा के उपर विभिन्न जनपदों में तीन दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत थें और जेल में रहते हुए भी यह व्यवसायियों से रंगदारी मांगता था, जिसके कारण इसका कई बार प्रशासनिक आधार पर विभिन्न जेलों में स्थानान्तरण भी किया जाता रहा है। इसका मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर आदि जनपदों के व्यापारियों एवं आम व्यक्तियों में काफी भय व्याप्त था जिसकी गिरफ्तारी के लिए एस.टी.एफ. सहित कई जनपदों की पुलिस तलाश में लगी हुयी थी।


इसके पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अजय कुमार साहनी द्वारा जनपद से थाना प्रभारियों, स्वाट व सविलांस की कई टीमें बनाकर उसकी गिरफ्तारी का लगातार प्रयास किया जा रहा था। आज दिनांक-18.08.2017 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में जनपद में वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा था तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेन्द्र बहादूर सिंह मय हमराह के शारदा तिराहे पर समय लगभग-16ः30 बजे चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति जिसमें एक व्यक्ति हेलमेंट पहने हुए था को रोका गया कि उसनें अचानक पुलिस पर फायर कर दिया जो आरक्षी आनन्द कुमार सिंह को जा लगी और मोटरसाईकिल सवार दोनो व्यक्ति पुल से शंकर तिराहा सिधारी होते हुए सठियांव की तरफ भागने लगे प्रभारी कोतवाली जनपद नियंत्रण कक्ष को अवगत कराते हुए उसका पीछा किया। घायल आरक्षी को चौकी प्रभारी रोडवेज द्वारा तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया।

नियंत्रण कक्ष द्वारा प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष जहानागंज, प्रभारी निरीक्षक सिधारी, थानाध्यक्ष मुबारकपुर, स्वाट टीम आदि को अर्लट करते हुए जगह-जगह घेराबंदी कर चेकिंग प्रारम्भ कर दिया गया। इसी दौरान भागते हुए दोनो अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी थाना मुबारकपुर, थानाध्यक्ष जहानागंज व स्वाट टीम नें घेराबंदी किया तो वे मुबारकपुर के ग्राम-गजहरा स्थित नव निर्मित कांशीराम आवास में घुस गये व वही से लगातार पुलिस पर फायर जारी रखा, मुठभेंड में प्रभारी थाना मुबारकपुर श्री अनुप शुक्ला एवं स्वाट टीम के आरक्षी अवधेश कुमार सिंह गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस बल ने लगातार काउंटर फायरिंग जारी रखा जिससे एक बदमााश को दो गोली लगने से घायल हो गिर पडा जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा। घायल अभियुक्त की पहचान सुजीत सिंह उर्फ बुढवा पुत्र कमलेश सिंह, निवासी- अल्देमऊ, थाना- चिरैयाकोट, जनपद- मऊ के रूप में हुयी।

घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाते समय उसने बताया कि थाना-अतरौलिया के बुढनपुर से भागने के बाद अपने साथी लालजीत यादव के साथ तरवाॅ में मोटरसाईकिल लूट, जनपद-मऊ के सराय लखन्सी में एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र में लूट, जनपद-जौनपुर के गौरा बादशाहपुर में अपाची लूट व मडियाहूं में बैंक लूटने का प्रयास तथा जनपद-आजमगढ़ के रौनापार में मोटरसाईकिल लूट की बात बताया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुजीत उर्फ बुढ़वा को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।```
सुजीत उर्फ बुढवा उपरोक्त के उपर पुलिस महानिदेशक उ.प्र. द्वारा रूपया 50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।

आजमगढ़ पुलिस द्वारा इस शातिर बदमाश को मुठभेंड में ढेर होने से उत्तर प्रदेश के विशेषकर पूर्वांचल के व्यापारियों व आम जनता ने राहत की सांस ली है।
घायल पुलिस कर्मी
प्रभारी थाना मुबारकपुर श्री अनुप शुक्ला।
आरक्षी अवधेश कुमार सिंह स्वाट टीम।
आरक्षी आनन्द कुमार सिंह, थाना-कोतवाली।
उपरोक्त पुलिसकर्मियों का ईलाज चल रहा है व चिकित्सकों के अनुसार सभी पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं।
बरामदगी
एक अदद पिस्टल 9 एम.एम.
जिन्दा कारतूस
खोखा कारतूस
एक अदद पल्सर मोटरसाईकिल
मृतक अभियुक्त
सुजीत सिंह उर्फ बुढवा पुत्र कमलेश सिंह, निवासी- अल्देमऊ, थाना- चिरैयाकोट, जनपद- मऊ।
पंजीकृत अभियोग
मु. अ. स. 395/17 धारा 307 IPC, थाना-कोतवाली।
मु. अ. स. 304/17 धारा 307 IPC व 3/5/7/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना-मुबारकपुर।
आपराधिक इतिहास
हिस्ट्रीशीटर 60A, चिरैयाकोट, जनपद- मऊ
1- 738/14 धारा
307/504 भादवि चिरैयाकोट मऊ
2-. 1084/14 धारा
323/504/506 भादवि व 3(1)10 एस0सी0/एस0टी0 एक्ट चिरैयाकोट मऊ
3 -1085/14 धारा
307/34 भादवि चिरैयाकोट मऊ
4- 6/14 धारा 392/411 भादवि कप्तानगंज आजमगढ़
5- 7/14 धारा 307 भादवि कप्तानगंज आजमगढ़
6- 8/14 धारा
3/25 आर्म्स एक्ट कप्तानगंज आजमगढ़
7- NIL/14 धारा
41/411/419 भादवि कप्तानगंज आजमगढ़
8- 268/13 धारा
392/412 भादवि अतरौलिया आजमगढ़
9- 12/14 धारा
392 भादवि अतरौलिया आजमगढ़
10- 201/13 धारा
356 भादवि अतरौलिया आजमगढ़
11- 513/14 धारा
394,504,506 भादवि रामपुर जौनपुर
12- 764/14 धारा
394 भादवि मडीयाहू जौनपुर
13- 809/14 धारा 302/394/504/506 भादवि बहरियाबाद गाजीपुर
14- 437/14 धारा
356 भादवि दुल्लहपुर गाजीपुर
15- 520/14 धारा
394 भादवि भीमपुरा बलिया
16- 450/14 धारा 392/41/419/420 भादवि नगरा बलिया
17- 689/14 धारा 392 भादवि पडरी मिर्जापुर
18- 44/15 धारा 307/353/34/41/411 भादवि चिरैयाकोट मऊ
19- 67/15 धारा
174 ए भादवि चिरैयाकोट मऊ
20-1002/14 धारा" 394 भादवि फेफना बलिया
21-215/15 धारा" 307 भादवि व 7 क्रि0ल0अ0 एक्ट चिरैयाकोट मऊ
22- 216/15धारा 3/25 अर्म्स एक्ट चिरैयाकोट मऊ
23- NIL/15 धारा41/411 भादवि चिरैयाकोट मऊ
24-337/15धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट चिरैयाकोट मऊ
25-1182/15 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट चिरैयाकोट मऊ
26- 263/15 धारा 302.307 भादवि0 चिरैयाकोट मऊ
27- 475/15 धारा 302.307.147.149.120बी व 7 सीएलए एक्ट । रानीपुर मऊ
28- 700/15 धारा 302.120बी.506. भादवि0 7 सीएलए एक्ट, चिरैयाकोट मऊ
29- 61/15 धारा 392 भादवि0 रानीपुर मऊ
30- 934/16 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट चिरैयाकोट मऊ
31- 467/16 धारा 302.507.120 भादवि0 , चिरैयाकोट मऊ
32- 188/17 223/224 भादवि अतरौलिया आजमगढ़
33- 154/17 धारा 392 भादवि तरवां आजमगढ़
34-372/17 धारा 392ए/504 भादवि, सरायलखनसी मऊ
35- 167/17 392 भादवि गौराबादशाहपुर जौनपुर
36- 874/17 धारा 394ए/307 भादवि, मणियाहू, जौनपुर
37- 209/17 धारा 392 भादवि रौनापार, आजमगढ़
38- मु. अ. स. 395/17 धारा 307 IPC, थाना-कोतवाली।
39- मु. अ. स. 304/17 धारा 307 IPC व 3/5/7/25/27 आर्म्स एक्ट, थाना-मुबारकपुर।
Next Story