Archived

CM योगी अब तक अखिलेश की इन योजनाओं को कर चुके हैं बंद!

Arun Mishra
19 April 2017 5:34 AM GMT
CM योगी अब तक अखिलेश की इन योजनाओं को कर चुके हैं बंद!
x
लखनऊ : योगी सरकार को सत्ता संभाले हुए एक महीना हो गया है। सीएम योगी लगातार कड़े फैसले लेते जा रहे हैं। योगी सरकार अखिलेश सरकार का नाम प्रदेश से मिटाने के लिए जी-जान लगा रही है। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक के दौरान योगी आदित्य नाथ ने कई बड़े फैसले लिए। बुधवार को योगी सरकार ने फैसला किया कि समाजवादी पार्टी सरकार की स्मार्ट फोन योजना समेत जनेश्वर मिश्रा ग्राम योजना, लोहिया आसरा और आवास योजना को रद्द किया जाएगा।

इससे पहले पेंशन योजना, समाजवादी एम्बुलेंस योजना और अन्य कई योजनाएं जिनपर समाजवादी पार्टी का नाम था, उनसे समाजवादी पार्टी का नाम योगी सरकार हटा चुकी है। इसके साथ ही जिन राशन कार्ड पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो है, उन कार्ड को वापस ले लिया गया है।

बता दें कि अखिलेश सरकार ने स्मार्ट फोन योजना अपने आखिरी कार्यकाल के दौरान लांच की थी। इस योजना के जरिए अखिलेश सरकार काफी सस्ते दामों पर करीब 5 करोड़ लोगों को फोन मुहैया कराना चाहती थी। इस योजना के जरिए अखिलेश सरकार सीधे आम जनता के साथ संपर्क रखना चाह रही थी। इस योजना के लिए एक लाख से ज्यादा लोग आवेदन दे चुके थे।

Next Story