Archived

एटा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5000 इनाम के दो शातिर चोर किए गिरफ्तार

Arun Mishra
8 Jun 2017 12:47 PM GMT
एटा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5000 इनाम के दो शातिर चोर किए गिरफ्तार
x
SSP अखिलेश चौरसिया ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नगद 5000/ रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है..?
एटा : उत्तरप्रदेश के जनपद एटा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 2 शातिर चोरों को 1 रिवाल्वर, 10 कारतूस, नकदी व ज्वैलरी सहित गिरफ्तार कर मैन मार्केट कस्बा जैथरा में बृजेश कुमार गुप्ता के मकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर चोरी की गई सम्पत्ति बरामद करने में सफलता की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी अवधेश कुमार गुप्ता पुत्र रामप्रकाश गुप्ता निवासी मैन मार्केट कस्बा व थाना जैथरा एटा द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय की सूचना दी गयी कि दिनांक 07.11.2015 की शाम को समय करीब 07.00 बजे सरिता पुत्री स्व. राधेश्याम निवासी फिरोजाबाद वादी के भाई श्री बृजेश कुमार गुप्ता के घर पर आयी जिसने तीन वर्ष पहले वादी के भाई के मकान में रहकर परीक्षा दी थी। तब से मेरे भाई व परिवारीजन सरिता को जानते थे। 07.11.2015 की रात्रि में सरिता ने वादी की भाभी के साथ खाना बनाते समय खाने में कोई नशीली चीज मिला दी जिससे खाना खाकर मेरे भाई व उनके बीबी-बच्चे बेहोश हो गये, तथा सरिता घर में रखी नकदी, ज्चैलरी, मोबाइल तथा 1 रिवाल्वर चोरी कर गायब हो गयी। उक्त सूचना पर थाना जैथरा पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

आज थानाध्यक्ष जैथरा सुधीर कुमार सिंह मय फ़ोर्स कर्मचारियों के गश्त व तलाश वाॅछित अपराधी में थानाक्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि करीब 20 माह पूर्व कस्बा जैथरा में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सरिता व प्रशान्त शर्मा किरावली रोड पर लालपुर के पास खड़े होकर किसी वाहन का इन्तजार कर रहे हैं। अगर जल्दी की जाये तो दोनों को पकड़ा जा सकता है।

प्राप्त विश्वस्त सूचना के आधार पर थाना जैथरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही व घेराबन्दी कर दोनों अभियुक्तों को मौके से समय करीब 04.50 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी में एक रिवाल्वर, 10 कारतूस, नकदी व ज्वैलरी बरामद की गयी। सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने दो अन्य साथियों बाबा निवासी सिरसागंज तथा प्रदीप लोधी पुत्र ज्ञान सिंह निवासी सादीपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद के साथ योजना बनाकर बृजेेश कुमार गुप्ता के घर से चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता -
1- सरिता उर्फ सविता पुत्री स्व0 राधेश्याम निवासी उत्तमनगर, थाना रामगढ़, फिरोजाबाद।
2- प्रशान्त शर्मा पुत्र भरत चन्द्र शर्मा निवासी अराॅव थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया द्वारा घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु नगद 5000/ रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।

रिपोर्ट : प्रशांत भारद्वाज
Next Story