Archived

देश भर में ईद की जबरदस्त रौनक, लोगों ने की समाज में शांति की कामना

Alok Mishra
26 Jun 2017 5:30 AM GMT
x
देशभर में ईद का पर्व सोमवार को मनाया जा रहा है। लोगों ने समाज में शांति की कामना।
गाज़ियाबाद : देशभर में ईद का पर्व सोमवार को मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने ईद की शुभकामनाएं देशवासियों को दी हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ईद का खुशी, शांति व समृद्धि के साथ मानवता की सेवा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं! यह शुभ दिन हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा।

महीने भर के रोजे रखने के बाद ईनाम के तौर पर आई है ईद। हे गहनों की दुकान हो या फिर कपड़ों की हर जगह जगह दुकानदार महिलाओं से घिरे दिखे। चांद दिखने के साथ ही खरीदारी का दौर देर रात तक चला।

वही गाज़ियाबाद के कनावनी गाँव में भी ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है |नमाज के बाद पत्रकार ने जब लोगो से बात की तो लोगो ने शांति का पैगाम दिया |और सभी से भाईचारे के साथ रहने की अपील भी की।
Next Story