Archived

योगी सरकार का प्रसाशन को लगा करंट, बूचड़खानों का दिखाई दे रहा है अंत

योगी सरकार का प्रसाशन को लगा करंट, बूचड़खानों का दिखाई दे रहा है अंत
x

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद बूचड़खाने पर कार्रवाई को प्रसाशन ने असली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. बूचड़खाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दिये गये बयान को सत्ता सभालने के दिन से ही प्रसाशन कार्यवाही करता नजर आ रहा है. कार्यवाही के तहत प्रदेश में दो दर्जन के लगभग बूचड़ खानें बंद कर दिए गये है.



मंगलवार को गाजियाबाद में अवैध रूप से चल रहे 15 बूचड़खानों को बंद कराया गया है. यह बूचड़खाने गाजियाबाद के केला भट्टा इलाके में चल रहे थे. अभी भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.


इसके साथ ही लखीमपुर खीरी में एक बूचड़खाने को सील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ये बूचड़खाना बिना लाइसेंस के चल रहा था.


इससे पहले सोमवार को इलाहाबाद में भी दो बूचड़खाने बंद करवाये गये थे.


योगी ने किया था वादायूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही योगी आदित्यनाथ ने बूचड़खानों का मुद्दा उठाया था. योगी ने कहा था यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद अवैध बूचड़खानों को बंद किया जाएगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बूचड़खाने बंद करने की बात अक्सर कहते रहे हैं.


ऐसे में रविवार को सीएम पद की शपथ लेने के बाद बूचड़खानों को बंद करने की कार्रवाई योगी के एक्शन का हिस्सा माना जा रही है. 11 मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद ही योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Next Story