Archived

यूपी में सपा सरकार के अवैध खनन की CBI जांच में बड़ा खुलासा

Vikas Kumar
22 April 2017 10:10 AM GMT
यूपी में सपा सरकार के अवैध खनन की CBI जांच में बड़ा खुलासा
x
हमीरपुर : यूपी से अवैध खनन की बड़ी खबर, अवैध खनन की हमीरपुर में सीबीआई जांच कर रही है। अवैध खनन की CBI जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। बी चन्द्रकला ने करीब 50 अवैध खनन के पट्टे दिए थे। संध्या तिवारी ने 8 अवैध पट्टे, भवनाथ ने 2 अवैध पट्टे दिए थे।

हाई कोर्ट ने ई- टेंडरिंग के दिए थे आदेश। इसके बाद भी सीधे दे दिए गए खनन के अवैध पट्टे। 2015 में हाई कोर्ट के आदेश पर सारे पट्टे निरस्त हुए थे। बी चंद्रकला, संध्या तिवारी, भवनाथ के पट्टे निरस्त किए गए। लेकिन फिर भी हमीरपुर में जमकर होता रहा अवैध खनन।

सीबीआई अवैध खनन की जांच में खनिज अधिकारी मोईनुद्दीन और रामकुमार से पूछताछ कर सकती है। जांच में खुलासा हुआ है की सपा MLC रमेश मिश्रा के पास अवैध वसूली का था सिंडीकेट। रमेश मिश्रा की देखरेख में ही बड़े पैमान पर अवैध खनन होता रहा। सपा MLC रमेश मिश्रा गायत्री प्रजापति के करीब है।

बता दें गायत्री प्रजापति के मंत्री बनने के बाद सैकड़ों स्थानों पर अवैध खनन हुआ। वहीं संजय दीक्षित, जावेद हबीब, अशोक सचान, रज्जन सिंह, राम अवतार राजपूत अवैध खनन के बड़े माफिया है। घुलसी, बक्छा, टीकापुर, भेड़ी खरका, चंदौस, चिकासी, बेरी, पतारा, नैठी, सहजना, सौहरापुर, कनौता में हुआ अवैध खनन। कलौली तीर, संकरी पीपर जैसे दर्जनों घाटों अवैध खनन में शामिल है।
Next Story