Archived

डायल 100 पर मर्डर व गोली चलने की झूठी सूचना देने पर आरोपी को भेजा जेल!

डायल 100 पर मर्डर व गोली चलने की झूठी सूचना देने पर आरोपी को भेजा जेल!
x
पुलिस की सकरात्मक पहल

कन्नौज:15 मई को समय करीब 18:30 बजे आरोपी सुनील पुत्र जवर सिंह निवासी ग्राम खबरिया थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज ने डायल 100 पर हत्या व गोली चलने की सूचना दी. जिस सूचना पर पीआरवी 1654 व थाना पुलिस उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मौके पर पहुची.


जांच के दौरान पाया गया कि उक्त आरोपी सुनील द्वारा शराब के नशे मे अपने ही घर के भूसे मे आग लगाकर हत्या की झूठी व भ्रामक सूचना दी. आरोपी द्वारा हत्या की झूठी सूचना देने पर उच्चाधिकारियों व थाना पुलिस मे अफरा तफरी की स्थति उत्पन्न हो गई और जनपद मे हड़कमप मच गया. पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर द्वारा इस संबंध मे पहले निर्देशित किया जा चुका है. डायल 100 पर झूठी सूचना देने वाले या झूठी सूचना देकर मोबाइल स्विच ऑफ करने वालो के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.


इस तरह की कार्यवाही अब बहुत ही आवश्यक है. कन्नौज पुलिस का यह कार्य सराहनीय है. इन घटनाओं से कभी कभी वास्तविक पीड़ित को मदद नहीं मिल पाती है और उसकी पूरी गलती पुलिस पर थोप दी जाती है.

Next Story