Archived

कासगंज पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री

Alok Mishra
3 Sep 2017 11:38 AM GMT
कासगंज पुलिस ने पकड़ी अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री
x
Kasganj police caught fire arms factory

कासगंज : यूपी के कासगंज जिले में एसएसपी सुनील सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पटियाली पुलिस ने विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सुचना पर ग्राम चंदनपुरा में खेतों में अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए उपकरणों सहित एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार किया है .

दिनांक 2 सितम्बर को थाना पटियाली की पुलिस टीम वरिष्ठ उप निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी ,उप निरीक्षक महाबीर सोलंकी ,आरक्षी 73 विकास यादव ,आरक्षी 83 राहुल यादव ,आरक्षी 604 विनोद कुमार यादव आदि शाम के समय क्षेत्र में शांति व्यवस्था ,तलाश वारंटी वांक्षित हेतु क्षेत्र में घूम रहे थे .तभी विश्वस्त सूत्रों से सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चंदनपुरा पुल के पास खेत में अवैध शस्त्र निर्माण कर रहा है .
मिली हुई सुचना पर कार्यवाही करते हुए समय करीब 6 :15 बजे शाम में पुलिस टीम ने ग्राम चंदनपुरा में पुल के पास खेतो में दबिश देकर ज्ञान सिंह के खेत में पेड़ -पौधे ,झाड़ियों में अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री संचालित करते हुए अभियुक्त सर्वेश उर्फ़ भूरे यादव पुत्र लेखराज निवासी चंदनपुरा थाना पटियाली जिला कासगंज को भरी मात्रा में अवैध शस्त्रों एवं शस्त्र बनाने के उपकरणों के साथ कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया .
कार्यवाही के दौरान मौके से 4 लोहे की नाल , 2 लोहे की बॉडी ,1 आरी ब्लेड लगी हुई ,1 बॉक ,1 ड्रिल मशीन ,1 धौकनी,5 रेती (सादा ,तिकोनी व् गोल ) 4 ब्लेड लोहा काटने वाले ,4 वर्मा (छोटे ,बड़े ),1 हथोड़ा ,1 लोहे की निहाई ,1 लोहे का तार ,1 चूड़ी बनाने की डाई,कपड़े में बंधे छोटे ,बड़े कल पुर्जे ,4 छोटी छोटी स्प्रिंग ,1 पॉलीथिन में सुहागा ,10 स्क्रू ,4 लोहे की छोटी -बड़ी पत्ती जो बॉडी बनाने में प्रयोग होती है तथा पास में एक प्लास्टिक की पन्नी में कोयला बरामद हुआ है .
गिरफ्तार अभियुक्त हथियार तैयार कर आस -पास के क्षेत्र में सप्लाई करता है. उक्त सम्बन्ध में अपराधी के विरुद्ध थाना पटियाली में अपराध संख्या -337 /17 धारा 5 /25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया है .
उपरोक्त कार्यवाही अपराध नियंत्रण की दिशा में एक प्रभावी कदम है .जिसकी जनसामान्य में भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है .

Next Story