Archived

कासगंज का सपूत अजहर इटावा में ड्यूटी के दौरान हुआ घायल, एम्स में हुआ निधन

कासगंज का सपूत अजहर इटावा में ड्यूटी के दौरान हुआ घायल, एम्स में हुआ निधन
x

इटावा: जनपद पुलिस महकमे के तेज तर्रार क्राइम ब्रांच प्रभारी अज़हर अली खाँ का शुक्रवार को इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वह दो दिन पूर्व पांच सिपाहियों सहित सड़क हादसे में घायल हो गये थे।


मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच प्रभारी अज़हर अली खाँ पुत्र सफदर अली खाँ निवासी ग्राम भुजपुरा थाना सिदपूरा जनपद कासगंज (उ.प्र.) सहित क्राइम ब्रांच के पांच सिपाही दबिश देने जाते समय सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे। जिसमें अजहर की हालत काफी गम्भीर थी। परिजनों के कहने पर उन्हें मिनी पीजीआई सैंफई से कल सुबह दिल्ली एम्स के लिए डाक्टरों ने रिफर कर दिया, जहां एम्स में उनका निधन हो गया। अजहर अपने म्रदु स्वभाव से सभी के प्रिय थे।


निधन की खबर सुनकर इटावा के पुलिस महकमे ,पत्रकारों व जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी। आज लगभग 3 या 4 पी एम पर उनका पार्थिक शरीर पुलिस लाइन पहुँचेगा, एस एस पी शिवहरि मीना के विशेष प्रयासो से आज मरहूम अज़हर अली के पार्थिक शरीर को पुलिस लाइन इटावा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जायेगी।


एसएसपी शिवहरि मीना, एएसपी रामकिशुन यादव, सीओ राघवेन्द्र राठौर सहित पुलिस महकमे के समस्त स्टाफ और पत्रकारों ने गहरे दुख का इजहार किया। स्वर्गीय अजहर खां कासगंज जनपद के निवासी थे वह इटावा में तैनात थे। वह मिलनसार, मेहनती और लगनशील थे। विधानसभा चुनाव में उन्होंने चुनाव कार्यालय की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। उनके निधन से परिजनों मे कोहराम मच गया।



फहीम अख्तर की रिपोर्ट

Next Story