Archived

स्वाधीनता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर 70 कैदी जेल से रिहा होंगें

स्वाधीनता दिवस की 70वीं वर्षगांठ पर 70 कैदी जेल से रिहा होंगें
x
70 prisoners of independence day will be released from jail
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस की 70 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के कारागारों में निरूद्ध 70 बंदियों को रिहा किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। इन्हें 15 अगस्त को संबंधित जेलों से रिहा किया जाएगा।

प्रमुख सचिव, गृह एवं कारागार अरविन्द कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के विभिन्न कारागारो में निरूद्ध रिहा किये जाने वाले 70 बंदियों मे से आजीवन कारावास की सजा पाये 5 सिद्धदोष बंदी है तथा 65 ऐसे बंदी है जो कि न्यायालय द्वारा निर्धारित सजा की अवधि पूर्ण कर चुके है, किन्तु जुर्माने की राशि जमा न कर पाने के कारण अतिरिक्त सजा भोग रहे है।
अरविन्द कुमार ने बताया कि इसमें बरेली परिक्षेत्र के 14, आगरा परिक्षेत्र के 15, मेरठ परिक्षेत्र के 3, लखनऊ परिक्षेत्र के 11, गोरखपुर, फैजाबाद परिक्षेत्र के 3, वाराणसी परिक्षेत्र के 10, केन्द्रीय कारागार नैनी, इलाहाबाद के 7 एवं कानपुर परिक्षेत्र के कारागारों में सजा काट रहे 7 कैदी है।
Next Story