Archived

गोरखपुर में आक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत पर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई

गोरखपुर में आक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत पर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
x
Hearing on PIL on death of children due to lack of oxygen in Gorakhpur

गोरखपुर बाल नरसंहार पर लखनऊ बैंच में दायर याचिका की आज सुनवाई हुई. याचिका कर्ता अंशू अवस्थी ने न्यायालय से मांग करते हुए कहा है कि इस मामले की न्यायिक जांच कराइ जाय ताकि दोषियों को सजा मिल सके.


उच्चन्यायालय की लखनऊ बेंच ने गोरखपुर की घटना पर सुनवाई करते हुए कहा कि घटना बहुत दुखद है. जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस दयाशंकर तिवारी की बेंच में याचिका कर्ता अंशू अवस्थी ने माँग की कि घटना की न्यायिक जाँच करायी जाय. क्योंकि सरकार द्वारा घटना के ज़िम्मेदार लोंगों को बचाया जा रहा है.


अंशू ने कहा कि जो शासन स्तर की जाँच कमेटी बनायी गयी और जो लोग घटना के क्रम में सीधे या परोक्ष रूप से ज़िम्मेदार हैं वही जाँच कमेटी में शामिल है. इससे जाँच को प्रभावित किया जा सकता है. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि शासन स्तर की जाँच कमेटी की रिपोर्ट आने पर परीक्षण करके याचिका पर सुनवाई पुनः होगी.


याचिका सुनवाई पर अगली तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की है.

Next Story