Archived

बाबरी मस्जिद केस: SC के फैसले पर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का बयान

Vikas Kumar
19 April 2017 8:47 AM GMT
बाबरी मस्जिद केस: SC के फैसले पर बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का बयान
x
लखनऊ : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कई बड़े नेताओं के खिलाफ साजिश का केस चलाने का फैसला सुनाया है।

वहीं अभी अभी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा फैसले से संविधान में सेक्युलिरिजम की मूल भावना और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि केंद्र और प्रदेश में किसकी सरकार है। मैं उम्मीद करता हूं कि एक साल में ट्रायल पूरा होगा और दोषियों को सजा मिलेगी।

इसे भी पढ़ें : बाबरी मस्जिद केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उमा भारती का बड़ा बयान

बता दें सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए रोजाना सुनवाई के आदेश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने कहा कि स्पेशल कोर्ट 2 साल में मामले की सुनवाई पूरी करे। वहीं केस को रायबरेली से लखनऊ ट्रांसफर कर दिया है। जहां तक सुनवाई रायबरेली में हो गई थी, उससे आगे की सुनवाई लखनऊ में होगी।

इसे भी पढ़ें : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: आडवाणी, जोशी समेत 13 नेताओं पर चलेगा केस
Next Story