Archived

जानिये किस किसकी सुरक्षा में हुई कटौती किसकी हुई बहाल, किस पर चली योगी की तलवार!

जानिये किस किसकी सुरक्षा में हुई कटौती किसकी हुई बहाल, किस पर चली योगी की तलवार!
x

योगी सरकार ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आजम खान, शिवपाल यादव और एसपी महासचिव रामगोपाल यादव की सुरक्षा जेड (Z) श्रेणी से घटाकर वाई (Y) कर दी है। इसके अलावा एसपी सरकार के करीबी 100 अन्य लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है।


हाल ही में गृह विभाग की बैठक के बाद पूर्व सरकार में नेताओं और मंत्रियों को दी गई सुरक्षा के संबंध में रिपोर्ट मंगाई। जिसके बाद डिंपल यादव, आजम खां, शिवपाल यादव और रामगोपाल यादव की सुरक्षा घटाई गई। वहीं, सरकार ने एसपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती की जेड प्लस सुरक्षा जारी रखी है। बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव की वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा भी जारी रखी गई है। बीएसपी के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय को वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा दी गई है। नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना को वाई (Y) श्रेणी सुरक्षा दी गई है।

कई की सुरक्षा वापस

सपा नेता आशु मलिक, राकेश यादव, अतुल प्रधान समेत एसपी सरकार के 100 से ज्यादा करीबियों की श्रेणीवार सुरक्षा वापस ले ली गई है। वीआईपी कल्चर खत्म करने के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को सिर्फ जरूरत के मुताबिक सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सभी वीवीआईपी और वीआईपी को मिली श्रेणीवार सुरक्षा का रिव्यू किया गया।

Next Story