Archived

मुरादाबाद का पर्वतारोही नेपाल से लापता, 20 मई 2017 को किया था माउंट एवरेस्ट फतह

Arun Mishra
22 May 2017 7:39 AM GMT
मुरादाबाद का पर्वतारोही नेपाल से लापता, 20 मई 2017 को किया था माउंट एवरेस्ट फतह
x
Moradabad Mountaineer Ravi Kumar missiong after scaling Mount Everest
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश पीतल की नगरी मुरादाबाद का रहने वाला पर्वतारोही रवि कुमार माउंट एवरेस्ट फ़तेह करने के बाद हुआ लापता हो गया है। दो दिन पहले यानी परसों 20 मई 2017 को नेपाल टाइम 1 बजकर 28 मिनट में दोपहर में माउंट एवरेस्ट फ़तेह कर तिरंगा लहराया था।

रवि दुनिया की कई चोटियों पर तिरंगा फहरा चुका है। रवि के परिजन परेशान हैं किसी भी अधिकारी ने अभी तक परिजनों से सम्पर्क नहीं किया है। पिता हरकेश का कहना है कि 20 मई को सूचना आई थी कि तिरंगा फहरा दिया है लेकिन उसके बाद कोई सूचना नहीं है।

उधर रवि के बड़े भाई मनोज ने बताया कि पिछली बार रवि से 16 मई को बात हुई थी और आज पता चला है कि जो 5 लोग दल में थे उनके से 3 वापस आ गए हैं। लेकिन रवि का पता नहीं चल रहा है और हमसे किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने अभी तक कोई सम्पर्क नहीं किया है। आशा करते हैं की रवि कुमार सही सलामत हों लेकिन दो देशों के बीच का मामला है। अभी ये सवाल ही बना हुआ है कि आखिर रवि कहां गया।
फिलहाल लोग रवि की सलामती की लोग दुआ कर रहे हैं।
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Next Story