Archived

बिजली की भारी कटौती से लोगों मे रोष

बिजली की भारी कटौती से लोगों मे रोष
x

तेज़ गर्मी में जेवर एरिया में बिजली की भारी कटौती से लोग परेशान है। वही अब धान की फसल रोपाई का समय चल रहा है। एक सप्ताह से और भी बुरा हाल है। बिजली देर रात आती है और आधी रात होते ही चली जाती है। पूरी रात गायब रहने के बाद बिजली सुबह आती है।


इससे कस्बे के लोग चेन से सो भी नही पाते। वही बिजली हल्की हवा व बारिश में घंटों के लिए गायब हो जाती है। यही हाल कस्बा रबूपुरा का भी है। विद्युत आपूर्ति करीब 5 से 6 घंटे ही मिल पा रही है।

जबकि प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गांवों में बिजली की आपूर्ति 16 घंटे तथा कस्बों में 18 घंटे बिजली दिए जाने के सख्त निर्देश दिए थे। लोगों के टीवी, कूलर, इंर्वेटर आदि समान शोपीस बन चुके हैं, कारोबार चोपट के कगार पर हैं। वही किसान की धान की फसल रोपाई का कार्य चल रहा है और ऐसे में बिजली की आंख मिचैली नासूर बन रही है।

Next Story