Archived

पीलीभीत में बाघ का आतंक, खेत में काम कर रहे किसान को बनाया निवाला

Special Coverage News
8 Aug 2017 1:00 PM GMT
पीलीभीत में बाघ का आतंक, खेत में काम कर रहे किसान को बनाया निवाला
x

पीलीभीत में बाघ की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज फिर खेत में काम कर रहे किसान को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। बाघ किसान के शरीर के कुछ हिस्से खा भी गया। घटना टाइगर रिजर्व से काफी दूर जहानाबाद थाना क्षेत्र के अडोली गाव में हुई।

दरअशल अमरिया तहसील के डॉग गाव का रहने वाला तस्लीम अडोली गाव में ठेके पर जमीन लेकर खेती करता था। आज दोपहर बाद वह अपने खेत मे धान की नराई कर रहा था। उसी समय पास के गन्ने के खेत से निकल आए बाघ ने उस पर हमला बोल दिया ओर घसीट कर गन्ने में ले गया। आसपास खेतो में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस दी।

घण्टो हिम्मत जुटाने के बाद वन विभाग और पुलिस की टीम गन्ने में घुसी तब कही जाकर जैसे तैसे शब बरामद हुआ। बाघ हमले की यह घटना पीलीभीत टाइगर रिज़र्व से 20 किलोमीटर दूरी पर हुई।

बतया जा रहा है जिस क्षेत्र यह घटना हुई वहां देवहा नदी की कटरी में 5 बाघ घूमते देखे गए है जिसकी पुष्टि वन विभाग पहले ही कर चुका है। ऐसे में आबादी वाले इन इलाकों में बाघ की आमद हर समय इंसानी जानो के लिए खतरा बनी हुई है।

रिपोर्ट-फैसल मलिक

Next Story