Archived

मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, मिले दुर्लभ जानवरों का मांस और 1 करोड़ कैश

Kamlesh Kapar
30 April 2017 6:15 AM GMT
मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापा, मिले दुर्लभ जानवरों का मांस और 1 करोड़ कैश
x
Colonel's house found meat of rare animals
मेरठ : शनिवार देर रात नेशनल शूटर और सेना के पूर्व कर्नल के घर डीआरआई (डायरेक्ट्रेट आॅफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में कर्नल के घर से करीब एक करोड़ रुपए नगद और दुर्लभ वन्य जीवों की खाल, खोपड़ी, सींग और वन विभाग से जुड़ी शूटिंग की 40 राइफल और पिस्टल समेत करीब 50 हजार कारतूस बरामद किए गए। मामला मेरठ के सिविल लाइन इलाके का है।

वही इस कार्रवाई में दुर्लभ और प्रतिबंधित वन्य जीवों का करीब 117 किलो मांस भी बरामद हुआ। टीम सभी सामान सील करते हुए अपने साथ ले गई। इस मामले में डीआरआई का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो आय से अधिक संपत्ति का मामला भी सामने आ रहा है।

डीआरआई की टीम ने घर के अंदर से कई महत्वपूर्ण कागजात कब्जे में लिए हैं। अब पुलिस प्रशांत बिश्नोई की तलाश कर रही है और उसके घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है।
Next Story