Archived

सहारनपुर में चकबंदी विभाग के एसीओ घूस लेते कैमरे में क़ैद

सहारनपुर में चकबंदी विभाग के एसीओ घूस लेते कैमरे में क़ैद
x
अब देखना दिलचस्प होगा कि शासन -प्रशासन कब गाज गिराएगा घूस खोर एसीओ के ऊप्पर.

सहारनपुर में चकबंदी विभाग के एसीओ घूस लेते कैमरे में क़ैद हो गए है. नकुड़ तहसील में तैनात एसीओ वीर विक्रम सिंह किसान से जमीन का दाखिल ख़ारिज कराने के लिए ना सिर्फ चक्कर कटवा रहे थे. बल्कि 20 हज़ार रुपये की घूस मांग रहे थे.





एसीओ की घूसघोरी से तंग आकर गांव उमरपुर के किसान सुशील कुमार ने वीर विक्रम को 4 हज़ार रिश्वत देते कैमरे में क़ैद कर लिया. साथ ही एसीओ की शिकायत एसएसपी से कर कार्रवाई की मांग की है. उधर एसएसपी ने स्टिंग की जांच सीओ को सौप दी है. आप तस्वीरो में साफ़ तौर पर देख सकते है कि कितनी हेकड़ी से एसीओ साहब घूस की मांग कर पैसे ले रहे है. अब देखना दिलचस्प होगा कि शासन -प्रशासन कब गाज गिराएगा घूस खोर एसीओ के ऊप्पर.

रिपोर्ट राहुल

Next Story