Archived

दिवंगत पत्रकार के बेटे के सर पर हाथ रख हुए वरुण भावुक!

दिवंगत पत्रकार के बेटे के सर पर हाथ रख हुए वरुण भावुक!
x
बोले बाप खोने का गम में जानता हूँ

भाजपा के फायर रांड नेता व सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद वरुण गांधी पांच माह के बाद आज एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. बल्दीराय तहसील क्षेत्र के निदुरा गांव पहुंचकर अग्नि काण्ड पीड़ितों के दुख में सरीक हुए.


वरुण गाँधी ने उनको अपने वेतन से आर्थिक मदद मुहैया कराई,तो वहीं दूसरी दिवंगत पत्रकार राजुल निगम के परिजनों से मिल शोक व्यक्त किया. स्व पत्रकार की पत्नी को आर्थिक सहायता प्रदान की. बाप खोने की बात पर भावुक हो गये वरुण.


सांसद वरुण गांधी का दर्द छलक उठा और उन्होनें कहा कि जब एक बेटे के सर से बाप का सहारा उठता है. तो वह दर्द कैसा होता है. यह मैं भलीभाँति जनता हूं. पत्रकारिता व पत्रकार पर भी उन्होनें कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है, और दूसरे को समाजिक परिदृयों से रुबरु भी कराता है.

ज्ञानेंद्र तिवारी

सांसद वरुण ने कहा कि समाज के हर वर्ग के साथ कोई न कोई खडा़ होता है लेकिन पत्रकार पर जब कोई बात आती है, तब वह पत्रकार व उसका परिवार एकदम अकेला महसूस करता है. तो मैं समाज के ऐसे साहसी तबके के प्रति समर्पित हूं. जरुरत पड़ने पर मैं उन सभी पत्रकार भाईयों के समक्ष हाजिर हूं.

Next Story