Archived

यूपी में एक और रेल हादसा : कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल

Arun Mishra
23 Aug 2017 2:52 AM GMT
यूपी में एक और रेल हादसा : कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, कई घायल
x
आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है..

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर एक और बड़ा रेल हादसा हुआ है। आज़मगढ़ से दिल्ली से जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित दस डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर है. ये ट्रेन बीती रात डंफर से टकरा गई। ये हादसा औरैया जिले के अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है।

औरैया के डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं। घायलों की मदद के लिए औरैया, इटावा और कन्नौज से एंबुलेंस और पुलिस बल मंगा लिए गए हैं। राहत कार्य के लिए लखनऊ से एनडीआरएफ की एक टीम भी रवाना हो चुकी है। उधर आजमगढ़ में रेल दुर्घटना की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के परिजन अपनों की सलामती की खबर पता करने स्टेशन पहुंचने लगे हैं।


जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन हादसा रात करीब 2 बजकर 40 मिनट पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेन एक डंपर (HR63 B 9175) से टकरा गई। अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच एक मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर रेल फाटक पार कर रहे एक डंपर से ट्रेन का इंजन टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि डंपर चला रहे ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते यह भीषण दुर्घटना घटी। डंपर फ्रेट कोरिडोर के लिए काम कर रहा था और उसमें रेत भरी हुई थी।

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं -
इलाहाबाद- 0532-1072, 2408149, 2408128, 2407353
कानपुर- 0512-1072, 2323015, 2323016, 2323018
मिर्जापुर- 05442-1072, 220095, 220096, 220097
चुनार- 05443-1072, 222487, 222137, 290049

हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट में कहा है, ''मैं हालात पर खुद नजर रख रहा हूं. बचाव का काम चल रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों को फौरन मौके पर पहुंचने को कहा है। इस हादसे में कुछ यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

बता दें कि बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली में कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस रेल हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 97 से ज्यादा लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी। लेकिन शनीवार शाम 5.45 बजे खतौली-मुजफ्फरनगर में पटरी से उतर गई। इस ट्रेन हादसे के बाद रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई थी।

Next Story