Archived

गुलदार के खौफ में पूरा गांव, वन विभाग सोया था कुम्भकर्णी नींद!

Arun Mishra
12 Jun 2017 12:30 PM GMT
गुलदार के खौफ में पूरा गांव, वन विभाग सोया था कुम्भकर्णी नींद!
x
अब तक 3 बकरियों को अपना निवाला बना चुका था और कई लोग उसके हमले से घायल भी हुए....
सहारनपुर : सहारनपुर के थाना बेहट क्षेत्रन्तर्गत ग्राम खुर्रामपुर में वन विभाग की टीम ने एक गुलदार को पकड़ा जिससे गांव वाले पिछले कई दिनों से दहशत में थे।
आपको बता दें कि सहारनपुर के बेहट के नजदीक ही गांव खुर्रामपुर में एक गुलदार घुस आया जो कि अब तक 3 बकरियों को अपना निवाला बना चुका था और कई लोग उसके हमले से घायल भी हुए।

गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी लेकिन कुम्भकर्णी नींद सोये विभाग ने इस पर कोई भी कार्यवाही नही की। कल जब एक किसान अपनी बकरियों के साथ खेतनपर जा रहा था तब पहले से ही एक खेत मे घाट लगाए इस गुलदार ने बकरियों पर हमला बोल दिया जिसमें एक बकरी जख्मी हो गयी।

इधर किसान भागकर गांव में आ गया और गांव के लोहों को इकट्ठा कर गुलदार को घेरने चल पड़ा। लोगों की भीड़ देखकर गुलदार एक पानी के खाली पाइप में घुस गया।जिसके बाद वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी और लेकिन वन विभाग की टीम घंटों बाद पिंजरा लेकर वहां पहुंची। मौके पर डीएफओ विजय कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे जिन्होंने स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से गुलदार को पिंजरे में सुरक्षित कैद कर पाए।
रिपोर्ट : राहुल पटेल
Next Story