Archived

वाराणसी में भी उठी शराबबंदी की मांग, महिलाओं ने डीएम आवास का किया घेराव

Vikas Kumar
25 March 2017 9:06 AM GMT
वाराणसी में भी उठी शराबबंदी की मांग, महिलाओं ने डीएम आवास का किया घेराव
x
वाराणसी : मुख्यमंत्री का पद संभालने के पहले दिन से ही योगी आदित्यनाथ एक्शन पर एक्शन ले रहे है। ऐसा लगता है योगी आदित्यनाथ किसी को भी बख्शने वाले नहीं हैं। चाहे वो मंत्री हो, नेता हो या कोई अफसर। इसी क्रम में खबर आ रही है शराबबंदी की मांग को लेकर वाराणसी में भी माहौल गर्म है।

अब यूपी के वाराणसी में भी शराबबंदी की मांग उठ रही है। वाराणसी में शराब बंदी की मांग को लेकर महिलाओं ने शराब के ठेके पर ताला लगाया। महिलाओं ने शराब बंदी की मांग को लेकर चक्काजाम किया।

लंका के करौंदी में शराब बंदी मांग को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। मंगलपुर लोहता में शराब ठेका फुकने की कोशिश भी की। नाराज महिलाओं ने ठेके के पास सामान जलाया। सीओ सदर समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

महिलाओं ने जिलाधिकारी आवास का घेराव किया। डीएम आवास पर शराब बंदी की मांग को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। डीएम आवास पर शराब ठेके बंद करने को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया।
Next Story