Archived

पत्रकार से पंगा लेना डाक्टरो और गार्डोको पड़ा भारी

पत्रकार से पंगा लेना डाक्टरो और गार्डोको पड़ा भारी
x
डॉक्टर और गार्डों ने मारपीट की और उनका मोबाइल पैसे छीन लिए
वाराणसी: सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात व्यक्ति की मदद करने आये पत्रकार आशुतोष त्रिपाठी के साथ बीएचयू ट्रामा सेंटर में संवेदनहीन डाक्टरो और गार्डो ने मारपीट और लूट की. पत्रकार के साथ मारपीट व लूट के मामले में दरोगा बीएचयू के डॉक्टर समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया.

सड़क पर छटपटा रहे घायल व्यक्ति को देख मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए आशुतोष ने उसे उठाकर ट्रामा सेंटर ले गए. जहां डॉक्टर तत्काल इलाज करने के बजाय उल्टा उन्ही से सवाल जवाब करने लगे.आशुतोष त्रिपाठी ने जब डॉक्टरों से उनके कर्तव्य की बात कही तो भड़क गए और गार्डों को बुलाकर सब धकियाते हुए बाहर कर दिया. जब आशुतोष ने उसका विरोध किया तो उनके साथ डॉक्टर और गार्डों ने मारपीट की और उनका मोबाइल पैसे छीन लिए.

पुलिस द्वारा मदद न मिलने पर आशुतोष ने राज्य मानवाधिकार में शिकायत की
आयोग ने मामले की जांच कराया तो आरोप सही पाया कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आयोग ने दरोगा डॉक्टर समेत 20 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया जिस पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
Next Story