Archived

पति ने स्पीड पोस्ट से पत्नी को दिया तलाक, पीडिता ने सीएम योगी और पीएम मोदी से लगाई गुहार

Arun Mishra
5 April 2017 11:49 AM GMT
पति ने स्पीड पोस्ट से पत्नी को दिया तलाक, पीडिता ने सीएम योगी और पीएम मोदी से लगाई गुहार
x
कानपुर : उत्तरप्रदेश के कानपूर में एक तीन तलाक का नया मामला सामने आया है। यहां की एक मुस्लिम महिला का दावा है कि उसके पति ने उसे स्पीड पोस्ट से लेटर भेजकर तीन तलाक कहा है। अब उसने नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। विक्टिम महिला की मानें तो उनकी शादी चार महीने पहले ही हुई थी। पति असिस्टेंट लेबर कमिश्नर की पोस्ट पर हैं। उनकी पहले ही एक बार शादी हो चुकी है। मुझे न्याय दें।'

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आलिया सिद्दीकी ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट किया जिसमें लिखा, "सर मेरे हसबैंड एक गवर्नमेंट इम्प्लॉई हैं। उन्होंने दो शादियां कर रखी हैं कृपया मदद करें। नासिर खान मेरे पति का नाम है। वो इस समय बिजनौर में सहायक श्रम आयुक्त हैं। मेरे पति ने स्पीड पोस्ट से 3 तलाक दिया है। आप मिलने का समय दें, मुझे न्याय दें।'

आलिया का दावा है कि नासिर के साथ उनकी शादी 23 नवंबर 2016 को हुई थी। उनका कहना है कि उनके पति ने उन्हें 27 जनवरी को स्पीड पोस्ट से तीन तलाक भेजे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से आलिया ने अपील की कि ट्रिपल तलाक की प्रक्रिया को बंद किया जाए। इससे हजारों मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी तबाह हो रही है।
Next Story