Archived

जस्टिस कर्णन ने CJI खेहर समेत SC के 6 जजों को अपने सामने पेश होने का दिया आदेश

Kamlesh Kapar
14 April 2017 7:02 AM GMT
जस्टिस कर्णन ने CJI खेहर समेत SC के 6 जजों को अपने सामने पेश होने का दिया आदेश
x
कलकत्ता: कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस सी. एस. कर्णन ने अपने खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करने वाले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) जे.एस. खेहर और सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को 28 अप्रैल को उनकी आवासीय अदालत में पेश होने को कहा है। जस्टिस कर्णन ने दावा किया है कि 7 जजों की बेंच ने बेवजह, जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से उनका अपमान किया और उनके मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने अपने 'आदेश' की 9 पेज के कॉपी पत्रकारों में बांटा।

बताते चलें कि चीफ जस्टिस सहित इन सात जजों की बेंच ने कर्णन को अवमानना का नोटिस जारी किया था। जस्टिस कर्णन ने कहा कि जजों को उनके द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के उल्लंघन के आरोपों का बचाव करने को कहा गया है। वह इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दलित होने के कारण उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है।
Next Story