Archived

सुप्रीमकोर्ट की निंदा इस सांसद और विधायक को पड़ी महंगी, मिला शोकाज नोटिस

सुप्रीमकोर्ट की निंदा इस सांसद और विधायक को पड़ी महंगी, मिला शोकाज नोटिस
x

तीन तलाक के मुद्दे पर अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी बयान बाजी बंद होती नजर नहीं आ रही है। जबकि इसके लिए कुछ नेता याचिका कर्ता इशरत जहाँ को धमकी देते नजर आ रहे है इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री से की है।


तीन तलाक़ के मुद्दे अब कांग्रेस के भारतीय कानून के खिलाफ बड़बोलापन सांमने आया है। तृणमूल कांग्रेस के दो नेता सांसद इदरीश अली और मंत्री सिद्दिकुल्ला चौधरी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की खुलेआम निंदा करते हुए इस मामले में याचिकाकर्ता इशरत जहां के खिलाफ खुलेआम अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इशरत जहां ने अपने व अपने वकील नाजिया इलाही खान के मार्फत पत्र देकर मुख्यमंत्री से जान माल की हिफाजत की गुहार लगायी थी।


इशरत के पत्र को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री सख्ती दिखते हुए इन लोगों के इस गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए पार्टी कार्रवाई क्यों नहीं करें, इसका जवाब दें। कांग्रेस के ये दोनों नेता खुलेआम इशरत जहाँ को धमका रहे।
Read more at: http://www.sudarshannews.com/category/national/blaming-supreme-courts-decision-on-teen-talaq-5525

Next Story