Archived

RSS प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम की बुकिंग रद्द, पुलिस ने दी यह सफाई

Vikas Kumar
5 Sep 2017 1:45 PM GMT
RSS प्रमुख मोहन भागवत के कार्यक्रम की बुकिंग रद्द, पुलिस ने दी यह सफाई
x
Mohan Bhagwat RSS chief (File Photo)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं। कोलकाता ऑडिटोरियम ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के आयोजन के लिए बुकिंग रद्द कर दी है, जिससे विवाद बढ़ सकता है। ये आयोजन 03 अक्टूबर को कोलकाता में होना था।

आयोजकों को रद्दीकरण के बारे में मौखिक रूप से बता दिया गया है। वहीं ख़बरें सामने आने के बाद कोलकाता पुलिस ने इस पर सफाई पेश की है। कोलकाता पुलिस की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि महाजति सदन में कार्यक्रम की परमिशन पुलिस ने नहीं रद्द की है।

कोलकाता पुलिस ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'महाजति सदन प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम रद्द करने का कारण हर साल पूजा की छुट्टियों में 10 दिन तक नवीनीकरण होना है। इस अवधि में कोई भी हॉल किराए पर नहीं दिया जाता है।'

आपको बता दें कि अगले महीने 3 अक्टूबर को कोलकाता के प्रसिद्ध सरकारी स्वामित्व वाली सभागार महाजति सदन में एक इवेंट होना था, जिसमें मोहन भागवत भाषण देने वाले थे, लेकिन अधिकारियों ने इसकी बुकिंग को रद्द कर दिया है। इस इवेंट में बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी मुख्य अतिथि थे।

Next Story