Archived

हनुमान जयंती के जुलूस पर पुलिस का लाठीचार्ज

Kamlesh Kapar
11 April 2017 10:29 AM GMT
हनुमान जयंती के जुलूस पर पुलिस का लाठीचार्ज
x
बीरभूम : आज देशभर में हिंदू आस्था के प्रतीक हनुमान जंयती की धूम है. इस पर्व को मनाने के लिए कहीं लोग मंदिरों में जुटे है तो कहीं भव्य झांकियों और जलूसों द्वारा उत्सव मनाया जा रहा है. लेकिन देश का एक राज्य ऐसा भी है जहां हनुमान जयंती के जलूस पर पुलिस ने लाठियां भांजी है. जी हां पुलिस की बर्बरता दिखी है TMC शासित राज्य पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में. यहां हिंदू जागरण मंच द्वारा हनुमान जयंती के जलूस निकाल रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में हिंदू जागरण मंच के कई कार्यकर्ता घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.

बता दे की यह घटना बीरभूम जिले के सिवड़ी इलाका का है. पुलिस का कहना है कि प्रशासन ने जलूस निकालने का आदेश नहीं दिया है फिर भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता हनुमान जयंती का जलूस निकाल रहे है. जबकि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम इस आयोजन की अनुमित को लेकर बार-बार पुलिस के पास गए लेकिन पुलिस ने मना कर दिया. बता दें कि इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में रामनवमी के जलूस को निकालने की इजाजत नहीं दी थी. जिसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को फटकार लगाई थी.
Next Story