Archived

तेज बहादुर ने BSF अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- आखिरी सांस तक लड़ूंगा

Kamlesh Kapar
20 April 2017 7:04 AM GMT
तेज बहादुर ने BSF अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- आखिरी सांस तक लड़ूंगा
x
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर सेना के खराब खाने की वीडियो डालकर शिकायत करने वाले तेज बहादुर यादव को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कल बर्खास्‍त कर दिया। हालांकि तेज बहादुर यादव ने गुरुवार को कहा कि उन्‍हें पूरा भरोसा है कि न्‍याय मिलेगा। उन्‍होंने कहा, "मैंने खाने का सबूत दिया है मगर मुझे न्‍याय नहीं मिला। मैं अदालत जाऊंगा। मुझे न्‍याय पाने का पूरा भरोसा है। मैं अपनी आखिरी सांस पर सैनिकों के लिए लड़ूंगा। शिकायतें पहले भी आईं थीं मगर किसी ने ध्‍यान नहीं दिया। यह मेरा कर्त्‍तव्‍य था कि मैं सरकार के सामने इसका खुलासा करता।

यादव ने कहा कि "अधिकारियों ने मुझे बंद करके रखा और परिवार से बात नहीं करने दी। मुझे अपना फोन तब दिया गया जब मैं अदालत गया।" एक दिन पहले ही यादव ने सरकार से समर्थन की गुहार लगाई थी और कहा था कि अगर सरकार उनका साथ नहीं देती तो वे न्‍यायालय की शरण लेंगे। बुधवार को तेज बहादुर की पत्‍नी शर्मिला ने एक वीडियो जारी कर कहा था, यादव का कोर्ट मार्शल कर दिया गया है। इससे कोई भी मां अपने बच्‍चे को सेना में भेजने से डरेगी।
Next Story