लाइफ स्टाइल

रिलायंस जियो का नया धमाका, अब उड़ेंगें DTH कंपनियों के होश!

Arun Mishra
3 April 2017 12:35 PM GMT
रिलायंस जियो का नया धमाका, अब उड़ेंगें DTH कंपनियों के होश!
x

नई दिल्ली : जियो सिम बाजार में लाने के बाद रिलायंस ने देश की सभी टेलिकॉम कंपनियों के होश उड़ा दिए है। एक बार फिर रिलायंस ऐसा ही कुछ धमाका करने जा रहा है और इस बार देश की डीटीएच सर्विस मुहैया कराने वाली कं‍पनियां परेशान है।रिलायंस जल्द ही डायरेक्‍ट टु होम (DTH) सर्विस लेकर आ रही है। रिलायंस जियो के डीटीएच सेट टॉप बॉक्‍स की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं।

यह पहली बार है जब जियो सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। इससे पहले खबर आई थी कि रिलायंस एक ऐसा सेट टॉप बॉक्स लाने की तैयारी में हैं जिससे किसी भी टीवी को स्मार्ट टीवी में बदलना संभव होगा।

फ्री में 3-6 महीने मिल सकती है DTH सर्विस?

फिलहाल जियो सेट टॉप बॉक्स की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ महीनों में जियो सेट टॉप बॉक्स लॉन्‍च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी सेट टॉप बॉक्स को पेश कर 3-6 महीने की सर्विस और इंस्टॉलेशन मुफ्त में उपलब्ध करा सकती है। इसमें UHD (4K) सपोर्ट और इंटरनेट कनेक्शन जैसे फीचर दिए जाने की उम्मीद है।

Source

Next Story