लाइफ स्टाइल

LG G6 स्मार्टफोन पर मिल रहा 10,000 रुपये का डिस्काउंट, जियो 100 GB डाटा फ्री , हो गई बल्ले बल्ले

LG G6 स्मार्टफोन पर मिल रहा 10,000 रुपये का डिस्काउंट, जियो 100  GB डाटा फ्री , हो गई बल्ले बल्ले
x
Grab the latest #LGG6 at Rs.10,000 off. Avail more such offers on the occasion of #LG 20th anniversary in India
LG ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में अपना स्मार्टफोन LG G6 लॉन्च किया था। इसके बाद इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया। एलजी इलेक्ट्रोनिक्स भारत में अपने 20 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। इसलिए एलजी अपने स्मार्टफोन LG G6 पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस स्मार्टफोन को LG ने भारत में 51,990 रुपये में लॉन्च किया था।

इस स्मार्टफोन के एस्ट्रो ब्लैक वर्जन को अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से 41,399 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इसके आइस प्लेटिनम वर्जन को 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसके साथ जियो यूजर्स के लिए 100GB 4G डेटा फ्री दिया जा रहा है। एलजी इसके साथ टोन एक्टिव प्लस वायरलैस हैडफोन खरीदने पर हैडफोन पर 50% का डिस्काउंट दे रही है। इस हैडफोन की कीमत 9,990 रुपये है। कंपनी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी है।




LG G6 के फीचर्स की बात करें तो एलजी G6 में 5.7-इंच की क्यूएचडी प्लस (1440×2880पिक्सल) डिसप्ले दी गई है। lg G6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 2TB (2048GB) तक बढ़ाया जा सकता है। G6 में 4GB की रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए एलजी G6 में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें वाइड एंगल लैंस के साथ 125 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। रियर कैमरा 4के वीडियो सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करता है। यह फोन डस्ट प्रूफ और वाटर प्रूफ है।


एलजी G6 में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में दो नैनो सिम लगाए जा सकते हैं। इसके दोनों सिम पोर्ट 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं।


वहीं पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट में 3,300mAH की बैटरी दी गई है। एलजी G6 में शानदार ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए 32-बिट क्वाड डेक दिया गया है। इसकी खासियत है कि यह पहला नॉन पिक्सल स्मार्टफोन है जिसमें गूगल असिस्टेंट फीचर पहले से ही दिया गया है।
Next Story