लाइफ स्टाइल

अब फोन में आसानी से डाउनलोड होंगी Instagram की तस्वीरें, ये रहा तरीका

Arun Mishra
12 Jun 2017 10:30 AM GMT
अब फोन में आसानी से डाउनलोड होंगी Instagram की तस्वीरें, ये रहा तरीका
x
InstaSave: Download Instagram Photos and Videos Online
फोन से सेल्फी खींचने वालों के बीच इंस्टाग्राम एप्लीकेशन बेहद प्रसिद्ध है। यदि आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आपको यह बात मालूम होगी कि बतौर एक फॉलोवर आप केवल तस्वीरों को देख सकते हैं, उन्हें डाउनलोड या सेव नहीं कर सकते। लेकिन एक ट्रिक ऐसी भी है जिसके जरिए ऐसा होना संभव है।

यदि आप इंस्टाग्राम पर अपलोड हुई तस्वीरों को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 'इंस्टोसेव' नाम के एप को फोन में डाउनलोड करना होगा। फोन में एप डाउनलोड हो जाने के बाद सभी 'परमिशन एक्सेप्ट' कर लीजिए।

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसी एप में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगइन कर लीजिए। अब जिस भी तस्वीर को यूजर सेव करना चाहते हैं,उसके ऊपर दाईं तरफ दिए गए सेव के बटन पर क्लिक करें। अब अपनी मनचाही जगह पर फोटो को सेव करने के लिए लोकेशन सेलेक्ट कर ओके पर क्लिक करें। यूजर की वही तस्वीर चुने हुए फोल्डर में सेव हो जाएगी।
Next Story