लाइफ स्टाइल

9 मिनट चार्ज होकर 160 किलोमीटर चलेगी ये कार, जानें खूबियां

Alok Mishra
13 Jun 2017 10:55 AM GMT
9 मिनट चार्ज होकर 160 किलोमीटर चलेगी ये कार, जानें खूबियां
x
9 मिनट चार्ज होकर 160 किलोमीटर चलेगी ये कार
अमेरिकी कार कंपनी 'फिस्कर' ने इलेक्ट्रिक कार इमोशन (EMotion) का फर्स्ट लुक जारी किया है. कंपनी के संस्थापक हेनरिक फिस्कर ने ट्वीट कर कार का पहला लुक जारी किया. उन्होंने लिखा है, 'हमें दुनिया की सबसे एडवांस कार बनाने पर गर्व हो रहा है'. इस कार के साथ फिस्कर इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में न्यू प्लेयर बनकर उभर सकता है. इसे टेस्ला के लिए खतरे के तौर पर देखा जा रहा है. ऐलोन मस्क की कंपनी टेस्ला का दावा है कि वो 2019-20 तक अपनी सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y को पेश करेगी.

खूबियां

इसकी विंडो को लिपिक इलेक्ट्राक्रिरमेटिक ग्लास का बनाया गया है.
इसमें दो इलेक्ट्रिक बटरफ्लाई दरवाजे दिए गए हैं.
इस एडवांस इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल चाबी की भी सुविधा दी गई है.




फिस्कर ने इस लग्जरी कार को सिल्क डिजाइन में बनाया है. कंपनी इसके अब तक की इलेक्ट्रिक कारों में सबसे एडवांस होने का दावा कर रही है. इसमें लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है. यह कार 9 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी की आसानी से 160 किलोमीटर चल सकेगी.

कंपनी इस कार को सीधे अपनी वेबसाइट के जरिए बेचने की तैयारी में है. इसके लिए 30 जून से प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी. आधिकारिक तौर पर कार की लॉन्चिंग 17 अगस्त को होगी.
Next Story