राष्ट्रीय

अविश्वास प्रस्ताव के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा तंज, कहा- 'ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी'

Vikas Kumar
21 March 2018 6:37 AM GMT
अविश्वास प्रस्ताव के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने कसा तंज, कहा- ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी
x
अभिनेता से नेता बने सांसद और अपने बयानों से लगातार अपनी ही पार्टी भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने एकबार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली : अभिनेता से नेता बने सांसद और अपने बयानों से लगातार अपनी ही पार्टी भाजपा के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने एकबार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अविश्वास प्रस्ताव के बहाने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'डियर सर, हंगामा जारी रहेगा। आने वाले समय में भी सदन की कार्यवाही बाधित रह सकती है। ऐसा लगता है कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है।'

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे लिखा, 'ना नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी'। अगर सदन की कार्यवाही ही सही से नहीं चल रही है ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव का सवाल ही नहीं उठता।'

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'डियर सर, डॉन्ट वरी, बी हैप्पी अगर अविश्वास प्रस्ताव सदन में पेश भी किया जाता है तो हमारा कुछ नहीं बिगड़ता सिवाए हमारी अच्छाई, व्यक्तित्व, प्रतिष्ठा और नेतृत्व।' पार्टी नेतृत्व पर तंज कसते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा, 'एनडीए जिंदाबाद, लोकतंत्र जिंदाबाद, जय हिंद!'

इससे पहले भी शत्रुघ्न सिन्हा ने उत्तर प्रदेश और बिहार उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार पर तंज कसते हुए इशारों में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि '..... मैं बार-बार कह रहा हूं कि अहंकार, शॉर्ट टेंपर या ओवर कॉन्फिडेंस लोकतांत्रिक राजनीति में सबसे बड़े हत्यारे हैं, चाहे वह ट्रम्प, मित्रों या विपक्षी नेताओं से आए हों ....'

आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में बीजेपी के पास बहुमत से ज्यादा सांसद हैं। जहां तक एनडीए का सवाल है तो सांसदों का आंकड़ा 315 है। वहीं, शिवसेना ने फैसला लिया है कि लोकसभा में जब अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, उस वक्त शिवसेना के 18 सांसद सदन में मौजूद नहीं रहेंगे।

Next Story