राजनीति

कौन है नितिन गुप्ता जो बन सकते है नए चुनाव आयुक्त?

Shiv Kumar Mishra
12 March 2024 2:27 PM GMT
कौन है नितिन गुप्ता जो बन सकते है नए चुनाव आयुक्त?
x
Who is Nitin Gupta who can become the new Election Commissioner

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष नितिन गुप्ता का नाम भी नए चुनाव आयुक्त की सूची में शामिल होगया है । गुप्ता 1986 बैच के आईआरएस है । सेवानिवृति के बाद केंद्र सरकार ने कर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था । इनका कार्यकाल इसी 30 जून को समाप्त होने वाला है ।

गुप्ता की छवि एक ईमानदार अफसर के रूप में होती है तथा वे पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के चहेते अफसरों में शुमार है । इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इनकी पैरवी में जुटे हुए है । सरकार को दो चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति करनी है । सम्भवतया 15 मार्च को एस राधा चौहान और नितिन गुप्ता के नामो का एलान हो जाए । राजस्थान कैडर के रोहित कुमार सिंह का पलड़ा अभी तक कमजोर माना जा रहा है । उपरोक्त अफसरों के अलावा कई अन्य लोग भी पंगत में खड़े है ।

ज्ञातव्य है कि अरुण गोयल द्वारा अचानक इस्तीफा देने के बाद अब केवल मुख्य चुनाव आयुक्त पद पर राजीव कुमार कार्यरत है । एक पद पहले से ही रिक्त है । गोयल वैश्य समाज से ताल्लुक रखते है । उनकी पूर्ति नितिन गोयल की नियुक्ति से की जा सकती है । गुप्ता भी वैश्य समाज से ताल्लुक रखते है ।

Next Story