Archived

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने '84 के दंगों के 186 मामलो को लेकर जाँच टीम बनाने पर किया सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 84 के दंगों के 186 मामलो को लेकर जाँच टीम बनाने पर किया सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत
x
चंडीगढ़,एच एम त्रिखा ब्यूरो चीफ पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के 186 मामलों की नये सिरे से पड़ताल करवाने के लिए नयी विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) कायम करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त कि इस कदम के साथ आखिरकार पीडितों को इंसाफ मिलेगा।
आज यहां कुछ चुनिंदे पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हिंसक कार्यवाही को बीते 30 वर्षों से अधिक समय बीत चुका है जिसके साथ बड़ी संख्या में लोगों को जान गवांनी पड़ी और कई लोग बेघर हो गए।

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की जांच के लिए विभिन्न कमिश्न कायम किये गए परंतु पीडित अभी भी इंसाफ से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि दंगों के साथ संबंधित कई लोगों के नाम काट दिए गए और यह अब विशेष जांच टीम के हाथ है कि इन दोषों की पड़ताल करके जांच को अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह जिन्होंने स्वयं इन हिंसक कार्यवाहियों के विरुद्ध सांसद के तौर पर इस्तीफ़ा दे दिया था, उन्होंने कहा कि इन मामलों में न्याय देने का यह सही समय है।
Next Story