Archived

गृहमंत्री राजनाथ बोले, देश के कानून में कोई ताकत नहीं कि हम सभी को सुरक्षित कर दे!

गृहमंत्री राजनाथ बोले, देश के कानून में कोई ताकत नहीं कि हम सभी को सुरक्षित कर दे!
x
मैं कोई झूठा आश्वासन नहीं दूंगा की हमारे कानून में कोई ऐसी ताकत है की हम सब को सुरक्षित कर देंगे ये मैं कोई दावा नहीं कर सकता.
चंडीगढ़ एच एम त्रिखा ( ब्यूरो चीफ पंजाब )
भाजपा पार्टी दिल्ली व देश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर कितनी संजीदा है देश के गृह राज्य मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा दागे गए एक ब्यान ने दुनिया भर को सन्देश दे दिया की जहां तक देश की कानून व्यवस्था का ताल्लुक है उनके हाथ खड़े है सारा सिस्टम ही उन्हें विरासत में मिला है.

मंत्री के पास इतनी ताकत नहीं की वो खुल्ल्म खुल्ला एलान कर दे की हम देश के कानूनों को कड़ाई के साथ लागू कर के अपराधियों को धरदबोचेंगे और साथ ही अपराधों की रोकथाम हर हालत में की जाएगी व देश की कानून व्यवस्था को हर हाल में बरकरार रखा जायेगी तो भाजपा के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आप की अदालत प्रोग्राम में साफ़गोई से सब सच सच बता दिया.

रविवार को देश के एक हिंदी चैनल पर देश के गृहमंत्री राज नाथ सिंह बोलते दिखाई दिए.
इस प्रोग्राम में जब दिल्ली के एक रिपोर्टर अशोक वानखेड़े ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया की पिछले 4 साल से दिल्ली राज्य का ला एंड ऑर्डर बहुत बुरी तरह से खराब हो चुका है दिन दिहाड़े बलात्कार ,डकैतियां ,रेप व चेन स्नैचिंग की घटनाये हो रही हैं इसके लिए आप किस को जिम्मेवार मानते हैं केजरीवाल को ,राहुल गांधी को ,पाकिस्तान को या दिल्ली की जनता को तब राजनाथ बोले की यहां का एडमिंस्ट्रेशन इसे नियंत्रित करने की कोशिश करता है कोई भी सरकार हो एक दम राम राज्य स्थापित हो जाए यह बोलना आसान होता है सिस्टम वोही है उसी सिस्टम से हमे काम लेना है लेकिन जितना अधिक से अधिक हो सके कोशिश हो रही है

मान लो कभी कभार ऐसी कोई घटना होती है पुलिस को जितना ध्यान देना चाहिए नहीं देती है हमारे संज्ञान में आता है हम फौरन कार्रवाई करते हैं वैसे देखा जाए तो दुनिया का कौन सा देश कह सकता है की उनके यहां अपराध होता ही नहीं ये नहीं कह सकता कोई भी लेकिन अपराधों को रोकने के लिए प्रयत्न होने चाहिए प्रयत्न हो रहा है
जब उनसे ये सवाल किया गया कि
आप हमारे देश की महिलाओं को जिनके मन में असुरक्षा की भावना है क्या आश्वासन दे सकते है सरकार की तरफ से तो राजनाथ बोले आश्वासन देने का मैं आदी नहीं हूँ देश की महिलाओं को सुरक्षा देने का जितना भी प्रयत्न हो रहा है वो हम कर रहे है
मैं कोई झूठा आश्वासन नहीं दूंगा की हमारे कानून में कोई ऐसी ताकत है की हम सब को सुरक्षित कर देंगे ये मैं कोई दावा नहीं कर सकता.
अगर देश के गृह मंत्री एक सर्वोच्च ओहदे पर बैठ कर ऐसे ब्यान सार्वजनिक तौर पर फैला रहे है तो देश की राजधानी दिल्ली समेत अन्य राज्यों में बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था को कौन सुधारेगा जब की वो खुद ही मामले में हाथ खड़े करते नजर आ रहे हैं
साभार इंडिया टीवी के अंश
Next Story