Archived

बीजेपी के बागी नेता ने राजस्थान में पीएम की रैली को बताया "घोटाला सभा"

बीजेपी के बागी नेता ने राजस्थान में पीएम की रैली को बताया घोटाला सभा
x

जयपुर: बीजेपी के बागी नेता घनश्याम तिवाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को घोटाला सभा बताया. बीजेपी के पूर्व मंत्री और विधायक घनश्याम बीजेपी से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी का निर्माण किया है.


घनश्याम तिवाड़ी की पार्टी भारत वाहिनी पार्टी ने पीएम की रैली को ' घोटाला सभा ' बताया. उन्होने कहा है कि यह 1450 करोड़ का घोटाला है. तिवाड़ी ने कहा कि वसुंधरा राजे डरी हुई हैं. ऐसे में लोगों से काली पट्टी पहन कर विरोध जताने की अपील की है.


बता दें कि बीजेपी के पूर्व नेता ने बीजेपी को अलविदा कर दिया. और अब ,मोदी के खिलाफ खुलकर बोले है. अब उनको भी बीजेपी भ्रष्टाचारी बने हुए है. तिवाड़ी ने इस्तीफा देकर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है और बीजेपी के विरोध भी शरू कर दिया है.

Next Story