Archived

पुलिस डी.जी. साहब देखो इधर बलात्कारी जमील भोपा को बचा रही है दीप्ती जोशी!

मो हफीज
6 May 2018 7:15 AM GMT
पुलिस डी.जी. साहब देखो इधर बलात्कारी जमील भोपा को बचा रही है दीप्ती जोशी!
x
पुलिस महानिर्देशक महोदय स्वयं सोचे की न्याय के लिए कोर्ट कचहरी थानों में चक्कर लगाने वाली बेटियों पर उनके परिवार पर क्या बीतती है I

राजस्थान पुलिस का चेहरा और चरित्र आज भी भृष्ट जनो के कारण आम जनता को भयभीत करता है I सामान्यतया पुलिस में महिला पुलिस अधिकारीयों को लेकर पुलिस के आला अधिकारी यह खुश फहमी पाल लेते है कि पुरुष अधिकारीयों के बजाय महिला पुलिस अधिकारी ज्यादा संवेदनशील होकर निष्पक्ष ईमानदारी से काम करते है I


वास्तव में ऐसा शायद कम होता है, जी हां राजस्थान की राजधानी के पुलिस आयुक्तालय में तैनात पुलिस उपअधीक्षक दीप्ती जोशी की कार्य शैली से सम्पूर्ण पुलिस प्रशासन पर यह सवाल खड़े हो जाते है I राजधानी में दूसरे आसाराम के नाम से पहचाने जाने वाले बलात्कारी जमील भोपा के विरुद्ध आधा दर्जन महिलाओ से छेड़छाड़ बलात्कार का प्रयास अश्लील हरकते करने के मुक़दमे दर्ज है I इस बलात्कारी जमील भोपे के विरुद्ध जयपुर शहर के चौमु थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 484/17 अंतर्गत धारा, 420,406,354 आ. ई. पी. सी. में दर्ज हुआ, जिसकी जांच में जांच अधिकारी सेज थाना ने बलात्कारी जमील भोपे के विरुद्ध आरोप प्रमाणित मानकर इस बलात्कारी को धारा 41 सी. आर. पी. सी. का नोटिस थमा दिया I अपनी गिरफ्तारी के डर से बलात्कारी जमील भोपा राजस्थान उच्चन्यायालय में गया और अपनी याचिका में जमील भोपे ने अपने विरुद्ध दर्ज रिपोर्ट सं 484/17 थाना चौमु को रद्द करके उसकी गिरफ़्तारी रोक लगाने की मांग की I

दिनांक 19.04.2018 को राजस्थान उच्च न्यायालय के द्वारा बलात्कारी जमील की याचिका खारिज कर दी गई I यह सब जानने के बाद भी जयपुर पुलिस की भृष्ट डीप्टी एस.पी. दीप्ती जोशी तीन लाख रूपये की घूस खाकर जमील भोपे को बचाने की कार्यवाही कर रही है I उक्त मुक़दमे में बलात्कारी जमील से घूस खाकर भृष्ट दीप्ती जोशी लगातार परिवादिया को ही धमका रही है I

बलात्कारी जमील भोपे पर अपराध प्रमाणित होने के बाद भी आज तक उसे जांच अधिकारी ने गिरफ्तार नही किया है I जमील भोपे के पुत्र तीन लाख रूपये में दीप्ती जोशी से सेटिंग होने की बात सार्वजानिक रूप से कर रहे है I जयपुर पुलिस भले ही वर्ष 2018 के अपने लक्ष्य के रूप में महिला अत्याचारों की रोकथाम के लिए अपना लक्ष्य निर्धारण करले परन्तु भृष्ट दीप्ती जोशी की कार्यशैली के कारण पुलिस के दावे थोथे ही साबित हो रहे है I जयपुर शहर के बनीपार्क रामगंज सहित अनेक थानों में बलात्कारी जमील के विरुद्ध अनेक केस दर्ज है I यह सब कुछ पीड़िता परिवादिया ने भृष्ट पुलिस अधिकारी दीप्ती जोशी को बता दिया, परन्तु जमील भोपे से मिली घूस की राशि के बल पर उच्चन्यायालय के आदेशो के बाद भी जमील की गिरफ्तारी जांच अधिकारी करने को तैयार नही हैI

हम इस समाचार पत्र के माध्यम से राज्य की पुलिस के महानिदेशक ओ. पी. गहलोत्रा साहब से मांग करते है कि भृष्ट डीप्टी एस.पी. दीप्ती जोशी के भृष्ट आचरण की जांच करके बलात्कारी जमील भोपे को न्यायहित में जेल भेजने की कार्यवाही करे I राजधानी की वेटियों को भी सुरक्षा का अहसास कराने के लिए सख्त कार्यवाही होना आवश्यक है I बलात्कारी जमील भोपे जैसो के विरुद्ध मुंह खोलने का साहस कितनी लडकिया सामने आकर करती है I यदि कोई सामने भी आ जाती है तो देश में भृष्ट दीप्ती जोशी जैसी पुलिसिया अधिकारी न्याय मांगने के जुर्म में पीडिताओ को ही अन्याय की शिकार बना कर उन्हें भृष्ट सिस्टम से सजा देती हैI

पुलिस महानिर्देशक महोदय स्वयं सोचे की न्याय के लिए कोर्ट कचहरी थानों में चक्कर लगाने वाली बेटियों पर उनके परिवार पर क्या बीतती है I हमारी पुलिस का भृष्ट तंत्र न्याय से ज्यादा अन्याय करता रहा है, तभी बेटियों का जन्म लेना हमारे देश में आज भी अभिशाप बना हुआ है I डीजी साहब न्याय करके भृष्ट दीप्ती जोशी जैसो को भी दण्ड दे जिससे सडागला पुलिस तंत्र भी बेटियों के प्रति अपनी जिम्मेवारी का अहसास करे I

Next Story