Archived

जेल डीआइजी ने बताई सलमान की रात के 10 बड़ी बातें

जेल डीआइजी ने बताई सलमान की रात के 10 बड़ी बातें
x
सलमान ने रात में नहीं खाया खाना

सलमान खान को काले हिरण शिकार मामले में पांच साल की सजा हो चुकी है. सजा के दौरान उन्हें जोधपुर जेल भेज दिया गया. जेल में उनके व्यवहार को लेकर जेल के डीआईजी विक्रम सिंह कर्णावत से बातचीत की. डीआईजी विक्रम सिंह का कहना था कि सलमान चुकि पहले भी जोधपुर जेल आ चुके हैं इसलिए उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई.


  1. जेल आते ही उनका मेडिकल कराया गया. जब आए तब ब्लड प्रेशर बढ़ गया था लेकिन अब नॉर्मल है.
  2. सलमान को जेल के कपड़े आज सुबह दिए जाएंगे, अंडर गारमेंट्स शेरा लेकर आया था. उन्हें सलमान को दे दिया है.
  3. सलमान ने खाना नहीं खाया
  4. सलमान खान बैरक में नहीं हैं, उन्हें वॉर्ड में रखा गया हैं
  5. सलमान ने कहा कि वो जेल में शौचालय बनवाने का अपना पुराना वादा पूरा करेंगे
  6. सलमान को जेल आना ज्यादा अटपटा नहीं लगा. सजा के लिए वो तैयार थे.
  7. उन्होंने जेल मे सुधार की बात की. जुर्माना नहीं जमा कराने के कारण जो कैदी जेल रूक जाते हैं. उनके लिए बात की, लेकिन ऐसा कोई है नहीं.
  8. उन्होंने जेल में गीजर लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि वो टॉयलेट बनवाएंगे.
  9. उनके चेहरे पर वैसा तनाव नहीं था. मुझे लगा कि रफटफ आदमी हैं, कोई ज्यादा असर नहीं है.
  10. सलमान को आशाराम के साथ नहीं रखा गया है.
Next Story