Archived

वैशाखी पूर्णिमा कल, करें ये शुभ कार्य

वैशाखी पूर्णिमा कल, करें ये शुभ कार्य
x
वैशाखी पूर्णिमा बड़ी पवित्र तिथि है।

वैशाखी पूर्णिमा बड़ी पवित्र तिथि है। इस दिन दान- धर्मादिके अनेक कार्य किए जाते हैं। इस दिन धर्मराज के निमित्त जलपूर्ण कलश और पकवान देने से गोदान के समान फल मिलता है। यदि पाँच या सात ब्राह्मणों को शर्करा सहित तिल दे तों सब पापों का क्षय हो जाता है।


यदि तिलों के जल से स्नान करके घी, चीनी और तिलों से भरा हुआ पात्र् विष्णु भगवान को निवेदन करें और उन्हीं से अग्नि में आहुति दे अथवा तिल और शहद का दान करें, तिल के तेल का दीपक जलावें, जल और तिलों का तर्पण करें अथवा गंगादि मे स्नान करें तो सब पापों से निवृत्त होता है।


यदि इस दिन एक समय भोजन करके पूर्णिमा,चन्द्रमा अथवा सत्यनारायण का व्रत करे तो सब प्रकार के सुख, सम्पदा और श्रेय की प्राप्ति होती है।

ज्योतिषाचार्य पं गणेश प्रसाद मिश्र, लब्धस्वर्णपदक, नेट, शोध छात्र, ज्योतिष विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

Next Story