Archived

बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 286 अंक टूटकर 34000 पर, निफ्टी 10,500 के नीचे

बाजार में बड़ी गिरावट: सेंसेक्स 286 अंक टूटकर 34000 पर, निफ्टी 10,500 के नीचे
x
नई दिल्लीः हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज सेंसेक्स और निफ्टी में 0.8 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है. हालांकि बाजार की शुरुआत अच्छी हुई थी पर शेयर बाजार में दिन की ट्रेडिंग खत्म होते होते बाजार लाल निशान में आ गया. आज शुरुआती तेजी के दौरान सेंसेक्स 34500 और निफ्टी 10600 के ऊपर पहुंचे थे पर कारोबार खत्म होते होते सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई और निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा टूटा.
कैसी रही बाजार की चाल
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 286.71 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 34,010.76 पर जाकर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 93.20 अंक यानी 0.88 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,452.30 पर जाकर बंद हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा 2.5 फीसदी की गिरावट पीएसयू बैंकों में देखी गई है और 1.70 फीसदी की गिरावट ऑटो शेयरों में देखी गई. मेटल और मीडिया शेयरों में 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले/चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के 50 में से 9 शेयरों में ही हरे निशान में कारोबार बंद हुआ है और बाकी 41 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ है. चढ़ने वाले शेयरों में 1.22 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक करीब 1 फीसदी, इंफोसिस 0.92 फीसदी और एशियन पेंट्स 0.84 फीसदी की उछाल पर बंद हुए है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 3.31 फीसदी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 3.30 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.26 फीसदी, एसबीआई 2.62 फीसदी, यस बैंक 2.44 फीसदी और भारती एयरटेल 2.12 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं.
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story