Archived

शेयर बाजार में तेजी: निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 235 अंक ऊपर

Vikas Kumar
18 Sep 2017 7:30 AM GMT
शेयर बाजार में तेजी: निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 235 अंक ऊपर
x

नई दिल्ली : आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। 2 अगस्त के बाद निफ्टी रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा। आज सैंसेक्स 89 अंक बढ़कर 32361 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 48 अंक की तेजी के साथ 10133 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10150 के स्तर को पार गया।

आज सैंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल सैंसेक्स 235.45 अंक यानि 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 32,508.06 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 81.75 अंक यानि 0.8 फीसदी तक उछलकर 10,167.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले यह 2 अगस्त को 10,137.85 अंक पर पहुंचा था।

सेंसेक्स की कंपनियों में एलएंडटी, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो, एशियन पेंटस, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, कोल इंडिया, मारति सुजुकी, कोटक बैंक, पावरग्रिड कॉरपोरेशन, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई मुनाफे में रहने वाली प्रमुख कंपनियां रहीं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.9 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी तक उछलकर 25,035 के स्तर पर पहुंच गया है।

Next Story