शेयर बाजार

SBI को झटका, प्रॉफ‍िट में भारी ग‍िरावट, शेयर बाजार में द‍िखेगा एक्‍शन?

Shiv Kumar Mishra
3 Feb 2024 12:07 PM GMT
SBI को झटका, प्रॉफ‍िट में भारी ग‍िरावट, शेयर बाजार में द‍िखेगा एक्‍शन?
x
पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) को प्रॉफ‍िट के मामले में भारी झटका लगा है.

पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) को प्रॉफ‍िट के मामले में भारी झटका लगा है. मौजूदा व‍ित्‍त वर्ष की तीसरी त‍िमाही में नेट प्रॉफ‍िट 35 परसेंट ग‍िरकर 9,164 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बीते फाइनेंश‍ियल ईयर की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 14,205 करोड़ रुपये था. एसबीआई की तरफ से शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया गया क‍ि दिसंबर 2023 को पूरी हुई तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,18,193 करोड़ रुपये रही. यह बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 98,084 करोड़ थी.

बैंक का एनपीए घटकर 2.42 प्रतिशत हो गया

बैंक की ब्याज से आमदनी इस तिमाही में बढ़कर 1,06,734 करोड़ रुपये हो गई, जो क‍ि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 86,616 करोड़ रुपये थी. दिसंबर, 2023 के अंत तक बैंक का एनपीए घटकर पूरे लोन का 2.42 प्रतिशत हो गया. यह एक साल पहले 3.14 परसेंट थी. इसी तरह, तीसरी तिमाही के अंत में शुद्ध एनपीए भी घटकर 0.64 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल 0.77 प्रतिशत था. कुल म‍िलाकर एसबीआई ग्रुप का नेट प्राफ‍िट दिसंबर, 2023 को खत्‍म हुई तिमाही में 29 प्रतिशत गिरकर 11,064 करोड़ रुपये रह गया. जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,477 करोड़ रुपये था.

20 प्रतिशत हिस्सेदारी का टेकओवर क‍िया

हालांकि, कुल आमदनी इस अवध‍ि में बढ़कर 1,53,072 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,27,219 करोड़ रुपये थी. दिसंबर, 2023 तिमाही में बैंक ने एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड (SBICAPS) की पूरी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का टेकओवर कर लिया. इसके साथ ही एसबीआई पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड में बैंक का शेयर 60 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया. यह करार 229.52 करोड़ रुपये में हुआ.

शेयर का हाल

इस खबर के आने के बाद अब देखना यह होगा क‍ि सोमवार को होने वाले कारोबार में क्‍या बैंक‍ के शेयर में एक्‍शन देखने को म‍िलेगा. शुक्रवार को बंद हुए कारोबारी सत्र में एसबीआई का शेयर 650 रुपये पर बंद हुआ. इस द‍िन बैंक के शेयर ने 660 रुपये के हाई लेवल को टच क‍िया और 646.60 का लो भी टच क‍िया. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 501.85 रुपये है. बैंक का मार्केट कैप 5,80,456 लाख करोड़ रुपये है.

Next Story