Archived

#INDvIRE : आयरलैंड के खिलाफ भारत की खिताबी जीत में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स

Arun Mishra
30 Jun 2018 6:41 AM GMT
#INDvIRE : आयरलैंड के खिलाफ भारत की खिताबी जीत में बने ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स
x
दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 143 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया।

नई दिल्ली : टीम इंडिया ने डबलिन के 'द विलेज क्रिकेट ग्राउंड' पर खेले एग दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 143 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 2017 में कटक में खेले गए टी-20 मुकाबले में 93 रनों से हराया था। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में अतंरराष्ट्रीय स्तर पर यह किसी भी टीम द्वारा रनों के लिहाज से हासिल की गई संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत के अलावा पाकिस्तान ने इसी साल एक अप्रैल को वेस्ट इंडीज को 143 रनों से मात दी थी। भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी-20 मैचों की इस सीरीज में कई रिकॉर्ड भी बने।

हम आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बता रहे हैं...

1. दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ 213 रन का स्कोर खड़ा किया। यह टी-20 में भारत का चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। भारत का टी-20 में सर्वाधिक स्कोर श्रीलंका के खिलाफ है, जब उसने 2017 में 260 रन बनाए थे।
2. दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने आयलैंड की टीम को महज 70 रनों के स्कोर पर समेट दिया। टीम इंडिया के सामने टी-20 में सह किसी भी टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2012 में कोलंबो में खेले गए टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 80 रनों पर समेट दिया था।
3. आयरलैंड की टीम ने टी-20 में 70 रन पर आउट हो कर इस फॉर्मेट में अपना दूसरा न्यूनतम स्कोर बनाया है। इससे पहले 2010 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ वह सिर्फ 68 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
4. भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ कुल 13 छक्के लगाए। यह 5वां मौका है, जब भारतीय टीम ने किसी टी-20 मैच में 10 से अधिक छक्के लगाए। इंदौर में 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 21 छक्के लगाए थे। यह टीम इंडिया का एक टी-20 मैंच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है।
5. टी-20 की किसी एक पारी में सबसे बेहतर स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड युवराज सिंह (362.50 के स्ट्राइक रेट के साथ 16 बॉल में 58 रन, 2007 टी-20 विश्व कप बनाम इंग्लैंड) के नाम है। न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (श्रीलंका के खिलाफ 357.14 के स्ट्राइक रेट के साथ 14 बॉल में 50 रन, 2016) दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 9 गेंदों में खेली गई 32 रनों की पारी के साथ हार्दिक पंड्या (355.55 स्ट्राइक रेट) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं।

Next Story